Problems with Mother-in-Law is quite common in almost every household. The friction between the mother-in-law and daughter-in-law disturb the peace and happiness of the entire household. Watch here our astrologer Acharya Ajay Dwivedi ji explainig some easy and effective astro tips to improve Relationship with Mother-in-law.
एक लड़की की शादी होती है तो उसे पति के साथ मिलती है एक सास. सास और बहू के बीच बेटा/पति अहम कड़ी होता है. मानने को तो पति और सास दोनों का एक ही लक्ष्य होता है- उस की खुशी, उस की सेहत, उस की प्रगति अर्थात दोनों उस का भला चाहती हैं.मगर छोटी छोटी बातों को लेकर अक्सर इनमे तनातनी देखने को मिलती है | कभी कभी ये तनातनी रिश्तों में कड़वाहट भी पैदा कर देती है |लेकिन ये कड़वाहट कुछ उपायों से दूर भी की जा सकती है और इन आसान से उपायों के बारे में बताएँगे आचार्य अजय द्विवेदी, तो आइये जाने ये ज्योतिष उपाय...